एक करोड़ की संपत्ति के चक्कर मेंं मायावती को मार डाला

हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
संवाददाता
मथुरा। थाना सदर बाजार पुलिस ने औरंगाबाद क्षेत्र से गुमशुदा महिला की हत्या करने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि  12 नवंबर से गुमशुदा महिला श्रीमती मायावती पत्नी चरण सिंह निवासी शक्तिधाम कॉलोनी औरंगाबाद का शव 18 नवंबर को  एटीबी के सामने आर्मी डिपो की बाउंड्री बाल के अंदर मिला था। शव प्राप्त होने की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करर लिया।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोव ने पांच गठित टीम गठित की। जांच अधिकारियों ने  मृतका के घर से लेकर शव बरामदगी स्थल तक लगे सीसीटीवी की फुटेज तथा संदिग्ध मोबाइलों की सीडीआर का विश्लेषण एवं मृतका के घर के आस-पास एवं शव बरामदगी स्थल के आस-पास के व्यक्तियों से की गई गहन पूछताछ  आदि से पूछताछ की। जांच में यह सामने आया कि मृतका मायावती  12 नवंबर को सुबह घर से सब्जी लेने के लिए मंडी गई थी।

 पति चरण सिंह पुत्र देवी सिंह भी उसके  पीछे-पीछे गया था। मृतक महिला के नाम पर प्लाट व मकान उपलब्ध होना (जिसकी कुल कीमत करीब 01 करोड रुपए थी।  पति चरण सिंह उनको  बेचकर गांव में रहना चाहता था। लेकिन  मृतका विरोध करती थी। दूसरी वजह यह भी सामने आई कि चरण सिंह के किसी महिला से अवैध संबंध होने के कारण मृतक महिला एवं उसके पति चरण सिंह में विवाद रहता था।  

मृतका ने अपनी मां श्रीमती नथिया देवी को बताया था कि आये दिन झगडों को लेकर उसका पति कभी भी उसकी हत्या कर सकता है। पुलिस ने जांच में यह पाया कि पति चरण सिंह ने  अपनी पत्नी को 12 नवंबर को  एटीवी के सामने आर्मी डिपो बाउण्ड्री बाल के अंदर ले जाकर मृतका का गला कसकर हत्या कर दी। पुलिस ने  कच्चा रास्ता बैराज पुल के पास से आरोपी पति चरण सिंह को  गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक  सत्यपाल सिंह,  प्रभारी सर्विलांस जसवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव दुबे एवं  प्रभारी एसओजी  धीरज गौतम आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*