
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यात्री अब घर पर बैठकर ही एसी बसों के लिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं।
यात्रियों को ऐसी बसों के लिए पहले इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब यात्रियों को एसी बसों के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। घर से ही यात्रियों को ऑनलाइन के माध्यम से सभी जानकारी मिल जाएगी।
मथुरा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश गुप्ता ने बताया है कि नए बस स्टैंड पर एक काउंटर बनाया गया है। फिलहाल यह ऑनलाइन सेवा मथुरा से लखनऊ के लिए की गई है। और आने वाले दिनों में एसी बस की सेवाएं अन्य लंबे रूट पर जाने वाले सभी यात्रियों के लिए सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी । ऑनलाइन प्रक्रिया में 2 दिन के अंदर 15000 रुपए की ऑनलाइन सेवा बुकिंग हो चुकी है।
Leave a Reply