
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में विद्युत विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है. जिसे देखकर साफ पता चलता है कि बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कितने ज्यादा लापरवाह हैं और अपने काम को सही ढंग से नहीं करते हैं।
हापुड़ में बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को 2 किलो वाट घरेलू कनेक्शन के लिए 73 लाख 47 हजार 562 रुपए का बिजली का बिल भेजा है। 73 लाख से ज्यादा का बिजली बिल देखकर मजदूर के होश उड़ गए हैं, जिसके बाद मजदूर ने बिजली विभाग में अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
हापुड़ जनपद में बिजली विभाग की लगातार लापरवाही की खबरें सामने आती रहती हैं। इससे पहले भी विभाग कई लोगों को लाखों रुपए का बिल थमा चुका है, लेकिन बिजली विभाग अपनी लापरवाही को ठीक करने के लिए तैयार नहीं है. ताजा मामला हापुड़ शहर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्यापुरी का है, जहां संजय कुमार नाम के मजदूर ने अपने घर पर 2 किलो वाट का घरेलू बिजली कनेक्शन लिया है।
मजदूर हर माह अपना बिजली का बिल जमा कर रहा था, लेकिन इस महीने बिजली विभाग ने उसे 73 लाख रुपए से अधिक का बिल भेजा दिया है। बिल देखकर मजदूर का परिवार सदमे में आ गया है। बिल को ठीक कराने के लिए निगम के कई चक्कर लगा चुके संजय ने बताया कि कोई भी बिजली बिल को ठीक करने के लिए तैयार नहीं है।
पीड़ित मजदूर संजय ने बताया कि पिछले महीने ही उन्होंने बिजली का बिल भरा था, लेकिन इस बार इतना ज्यादा बिल देखकर वो परेशान हैं. कई बार बिजली घर के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई अधिकारी बिल को ठीक करने के लिए तैयार नहीं है। वहीं इस मामले में बिजली अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
तकनीकी फाल्ट का दे रहे हैं हवाला
हालांकि अधिकारी तकनीकी फाल्ट के चलते बिल में गड़बड़ी की बात जरूर कह रहे हैं। हापुड़ जनपद में इससे पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई लोगों को 50 लाख से अधिक के बिजली बिल भेजे जा चुके हैं। हालांकि बाद में मीडिया में मामला आने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन्हें ठीक करा दिया था. अब देखना होगा कि इस मजदूर परिवार का बिल कब तक ठीक हो पाता है।
Leave a Reply