
संवाददाता
यूनिक समय, गोवर्धन (मथुरा)। पुलिस ने साइबर सैल की मदद से पेटीएम, गूगल- पे,फेसबुक आदि अन्य एपो को माध्यम से धोखाधड़ी कर आनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के छह अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी पाई। पुलिस उनके कब्जे से एक लाख छप्पन हजार रुपये की नगदी और अवैध असलाह बरामद किया।
एसपी ग्रामीण श्रीषचंद ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोवर्धन पुलिस व साइबर सैल मथुरा की टीम ने देवसेरस रोड पर कनुवा बाबा तिराहा बम्बा पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान आनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के छह लोगों जाफर पुत्र इस्लाम निवासी खेडा बासौली थाना कैथवाडा, शाबिर पुत्र बशीरा, साबू पुत्र बबली दोनों निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन हाल निवासी गांव अंगरावली थाना कामां, राहुल पुत्र जाकिर निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन, अकरम पुत्र मजीद निवासी दौलतपुर,साहवदीन पुत्र बशीरा निवासी अंगरावली थाना कामां जिला भरतपुर राजस्थान को दबोच लिया। उनके कब्जे से तीन अवैध तमंचा 315 बोर, आनलाइन ठगी मे प्रयुक्त पांच मोबाइल फोन व आनलाइन ठगी से प्राप्त रकम भी बरामद की।
उन्होंने बताया कि शातिर किस्म के यह अपराधी पेटीएम,गूगल पे,फोन पे,फेसबुक आदि एपो के माध्यम से जिला मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद ,बुलन्दशहर, बल्लभगढ़ तथा फरीदाबाद आदि स्थानों के जनता के भोले भाले लोगो के साथ अन्य राज्यों के फर्जी सिम के द्वारा धोखाधड़ी करते थे।
Leave a Reply