लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. उच्च सदन के विधायकों के चुनाव के लिए 28 जनवरी को वोटिंग होगी और उसी दिन काउंटिंग भी। जबकि 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 21 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
जिन कुल 12 विधायकों का कार्यकाल 30 जनवरी को खत्म हो रहा है उसमें भाजपा के 3, सपा के 6 और बसपा के 2 विधायक शामिल हैं. नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सीट पिछले एक साल से खाली चल रही थी, क्योंकि वो विधायक बने थे बसपा से, लेकिन इसके बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
Leave a Reply