संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। दिन-बुधवार। स्थान-घंटाघर चौराहा। नजारा-छात्रा को रोककर तकरार करता मनचला युवक। देखते ही देखते मामला इतना अधिक बढ़ गया कि युवक ने छात्रा के गाल पर एक कई तमाचे जड़ दिए। छात्रा ने मोबाइल से नंबर मिलाकर अपने परिजनों को अवगत कराने की कोशिश की तो उस मनचले ने मोबाइल छीनकर जमीन फेंककर तोड़ दिया। नजारे को देखकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मनचले युवक को दबोच लिया।
बताया गया कि एक गांव की रहने वाले छात्रा मवस्सल पेच से कोचिंग लेकर लौट रही थी। वह घंटाघर चौराहा के नजदीक पहुंची। वहां पहले से इंतजार कर रहे मनचले युवक ने उस छात्रा को रोका।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मनचले ने पहले तो छात्रा के साथ तकरार दी। तकरार इतनी अधिक बढ़ गई कि युवक ने छात्रा के गाल पर कई तमाचे जड़ दिए। फिर छात्रा भी गुस्से से लाल पीली हो गई। उसने परिवार वालों को घटनाक्रम से अवगत कराने की कोशिश की किंतु युवक का दुस्साहस देखिए कि उसने छात्रा के हाथ से एप्पल मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर दे मारा। वह टूट गया। छात्रा के साथ छेड़छाड़ होता देख राहगीरों के कदम रुक गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस को आता देखकर मनचला युवक भागने लगा तो उसे दबोच लिया। छात्रा के पिता फरीदाबाद रेलवे आरपीएफ में तैनात है। सूचना पर थाने पहुंचे पिता ने आरोपी युवक के तरुण के खिलाफ तहरीर दी। थाने में छात्रा ने रोते हुए बताया कि युवक उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा था। अकेली देख कर उसे रोक लिया और मुझसे बदतमीजी करने लगा।
इस घटना से छात्रा डरी व सहमी हुई है। गौरतलब है कि मवस्सल पेच में आधा दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटर हैं। बड़ी संख्या छात्र-छात्रा कोचिंग लेने आते हैं। ऐसी बात नहीं यह घटना कोई पहली बार हुई है, इससे कई बार छेड़छाड़ की घटनाएं हो चुकी है। लोगों का कहना है कि यदि इस तरह की वारदात होंगी तो छात्राओं को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।
Leave a Reply