
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। नाम- सीताराम फैमिली ढाबा। हर कोई समझेगा यहां अच्छा खाना मिलता होगा। यह बात भी सही है कि हाइवे पर दौड़ने वाली फैमिली की गाड़ियां भी रुकती हैं तो स्कूल-कालेज के स्टूडेंट्स भी आते हैं। पर यह क्या पता कि ढाबे की ओट में नशे का सामान भी बिकता होगा।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ढाबे के पिछले गेट पर छापा मारा तो खलबली मच गई। पुलिस टीम ने सीताराम (45) पुत्र स्व. बहादुर सिंह निवासी चौमुंहा थाना वृन्दावन को 200 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाली वृदावन में मुकदमा अपराध संख्या 25/2021 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । पुलिस के मुताबिक सीताराम के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, जैंत पुलिस चौकी प्रभारी अरविन्द सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र, जाहिद हुसैन एवं विकास भाटी आदि शामिल थे।
Leave a Reply