यूनिक समय, मथुरा। कृषि बिलों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों का समर्थन करने के लिए जा रहे किसानों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। यूपी बॉर्डर कोसीकलां के पास और यमुना एक्सप्रेस वे पर भी सतर्कता बरती जा रही है तो अब मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी फोर्स किसानों को लेकर सजग दिखाई दे रही है।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल में बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ होने और उनके दिल्ली उतरने की आशंका के चलते पंजाब मेल का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली न जाने के कारण इस ट्रेन के मथुरा रुकने पर यहां पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। इस ट्रेन को दिल्ली नहीं भेजा गया और रूट डायवर्ट कर रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी होते हुए मथुरा लाया जा रहा है। दिल्ली किसान आंदोलन में जाने वाले किसान ऐसे में मथुरा जंक्शन उतर सकते हैं।
Leave a Reply