
संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। आर्य नगर स्थित लाइफ लाइन हास्पीटल में महिला रोगी की मौत से गुस्साए परिजनों ने तोड़फोड़ करते हुए हंगामा कर डाला। लोगों के गुस्से को देखकर हास्पीटल में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस ने आकर गुस्साए लोगों को संभाला।
मिली जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम कतारपुर की रहने वाली महिला अंजू पत्नी कान्हा को हास्पीटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक स्टाफ ने जल्दबाजी में आपरेशन कर दिया।
कई हजार रुपये जमा कराए, लेकिन अंजू की स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ने लगी। हास्पीटल के स्टाफ ने महिला रोगी को डिस्चार्ज करने की बात कही, लेकिन परिजनों ने अंजू की हालात देखी, तो वह चक्कर में पड़ गए। देखते ही देखते अंजू ने दम तोड़ दिया। फिर क्या परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने हास्पीटल में तोड़फोड़ कर शोरगुल मचाना शुरु कर दिया।मामला बढ़ता देखकर हास्पीटल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची किसी तरह से उत्तेजित लोगों को समझाया।
Leave a Reply