
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। आजकल जिला कारागार की चर्चा पूरे देश भर में है। वजह है कि जिला कारागार मेंं फांसी का फंदा तैयार कराना है। यहां पर शबनम नाम की महिला को फांसी के तख्ते पर चढ़ाया जाएगा। यह इसलिए है कि देश में कहीं भी महिलाओं के लिए फांसी का फंदा लगाने के लिए स्थान नहीं है, वह है तो मथुरा जिला कारागार में। फिलहाल जेल में तैयारी शुरु हो गई हैैं, और पवन जल्लाद भी जायजा ले चुके हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के अमरोहा जिला निवासी शबनम अपने प्रेमी सलीम से विवाह करना चाहती थी, लेकिन उसका परिवार इसकी इजाजत नहीं दे रहा था। वर्ष 2008 में शबनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा यूपी दहल उठा था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर शबनम और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने दोनों को मौत की सजा सुना दी। इसके साथ ही जेल में बंद रहने के दौरान शबनम ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। उसके बाद बच्चे की देखरेख को लेकर भी कोई पारिवारिक सदस्य न होने के कारण फांसी में देरी हुई। शबनम की तरफ से राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी गई, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। याचिका खारिज कर दी गई। यानि अब शबनम और उसके प्रेमी को फांसी देना तय हो गया है। फिलहाल शबनम रामपुर जिला कारागार में है तो प्रेमी किसी दूसरे जेल में है। हालांकि जेल प्रशासन के पास कोई आदेश नहीं आया है, कि फांसी कब दी जानी है। लेकिन वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय के मुताबिक यूपी के अंदर सिर्फ मथुरा जिला कारागार में है फांसी देने की व्यवस्था है। जल्लाद द्वारा जायजा ले लिया गया है। फांसी के रस्सों का आर्डर दे दिया गया है। डेथ वारंट का इंतजार किया जा रहा है।
Leave a Reply