
मयंक गौतम
यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद की ब्रांड एम्बेसडर बनकर ड्रीमगर्ल एवं सांसद हेमामालिनी ने अपने कंधों पर बृज के लिए प्रचार के लिए नई जिम्मेदारी को स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है कि परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने 17 फरवरी को सांसद हेमामालिनी को उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद का ऑनरेरी ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव दिया था। सांसद हेमामालिनी ने इस प्रस्ताव को सहजता से स्वीकार कर लिया। उन्होंने परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा को भेजे स्वीकारता पत्र में उल्लेख किया है कि विकास पषिद द्वारा मथुरा जिले में ब्रज विरासत के सर्वांगीण क्षेत्रों यथा सांस्कृतिक, पर्यावरणीय एवं स्थापत्य संबंधी सौंदर्यबोध के गुणों को परिरक्षित, विकसित और अनुरक्षित किए जाने की दिशा में अच्छा कार्य किया जा रहा है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि ड्रीम गर्ल हेमामालिनी का सांसद निर्वाचित होने से पहले से बृज से काफी लगाव है। वह राधा कृष्ण के स्थलों के बारे में बहुत सोचती हैं। ब्रांड एम्बेसडकर बनने के बाद वह अब और अधिक ब्रज के विकास के बारे में दिलचस्पी दिखाएंगी।
Leave a Reply