प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक ( भक्ति के कुंभ मेला) में 27 फरवरी को साधु संतों के पहले शाही स्नान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस ने शाही सवारी को देखते हुए यातायात रुट को फाइनल रुप दे दिया है।
अखिल भारतीय श्री पंच वैष्णव तीनों अनी अखाडा की ओर से शाही स्नान से पहले साधु संत हनुमान जी के निशान की अगुवाई में शाही जुलूस सवारी कल निकालेंगे। श्रीमहंत राजेंद्र दास, श्रीमहंत धर्मदास एवं श्रीमहंत कृष्ण दास ने बताया कि जुलूस में बैंड बाजों के साथ खिलाड़ी, हाथी, घोड़ा, ऊंट, घोड़ा बग्गी में तीनों अखाड़ों के श्रीमहंत चतुसंप्रदाय के श्रीमहंत, जगदगुरु रामानंदाचार्य, जगदगुरु वल्लभाचार्य, जगदगुरु निम्बार्काचार्य, जगदगुरु माध्वगौड़ेश्वर अखाड़े का नागा साधु, संत महंत, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर,द्वाराचार्य, परिवाराचार्य, नागा अतीत हजारों की संख्या में शामिल होंगे।
शाही जुलूस अखाड़ा मार्ग से देवराहा बाबा मार्ग, टटिया स्थान, कोतवाली के सामने, चुंगी चौराहा, अनाज मंडी, बनखंडी तिराहा, लोई बाजार, शाहजी मंदिर, निधिवन राज मंदिर, राधारमण लाल मंदिर, गोपीनाथ बाजार, पुराने रंगजी मंदिर, जमुना शाही मार्ग से होते हुए शाही स्नान घाट पहुंचेगा।
प्रशासन ने शाही जुलूस के दौरान सभी तैयारियां कर ली हैं। जुलूस के दौरान पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें साथ होंगी। एसपी सुरक्षा ने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए टे्रफिक एडवाइजरी की है। छोटे-बड़े वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं। हालांकि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मेला और शाही सवारी को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। 9 मार्च को दूसरा और13 मार्च को तीसरा शाही स्नान होगा। 25 मार्च को रंग भरनी एकादशी पर पंचकोसीय परिक्रमा के साथ मेला का समापन होगा।
Leave a Reply