
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। आगरा के बाद ड्रग विभाग और पुलिस को छापे के दौरान बड़ी कामयाबी मिली। थाना गोविंद नगर क्षेत्र के सरस्वती कुंड इलाके के ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर दवाइयों की बड़ी खेप पकड़ी गई। छापे की कार्यवाही से ट्रांसपोर्ट चलाने वाले लोगों में खलबली मच गई। सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि आगरा की ड्रग विभाग की टीम और पुलिस ने छापा मारा। इस कार्यवाही में तीन ट्रांसपोर्टरों के गोदामों पर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
छापेमारी में कोडीन सीरप की 4500 किलो लीटर पदार्थ नारकोटिक्स का बरामद हुआ है। मार्केट में कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है। दवाइयों के एलीगल डायवर्जन से जुड़े लोग भी जल्द पकड़ में आएंगे। जानकार बता रहे हैं कि ट्रांसपोर्टर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाब आना शुरू हो गया है। लोग थाने के चक्कर लगा रहे हैं।
Leave a Reply