
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी एनक्लेव कालोनी के एक मकान में पिता और बेटा की रहस्यमय ढंग से हुई मौत की खबर से सनसनी फैल गई। पिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला तो बेटा का शव चारपाई पर पड़ा मिला। किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि पिता-पुत्र को कैसे मरे। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उन दोनों की हत्या की है। मृतक के भाई कुछ इसी तरह की आशंका जाहिर कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों की मौत की जांच करने में जुट गई है।
ईटीवी के पीछे स्थित रोहिणी एनक्लेव कालोनी के मकान में दो लोगों की रहस्यमय ढंग से हुई मौत की खबर से आसपास के इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। हर किसी के कदम घटना स्थल की ओर बढ़ गए। सूचना मिलते ही हाइवे थाना से पुलिस फोर्स पहुंच गया। फांसी के फंदे पर लटकी लाश को नीचे उतरवाया।
मृतकों की शिनाख्त पिता प्रेमपाल (40) और उसके बेटा राज के रुप में की गई। प्रतीत हो रहा है कि संभवत बेटा की गला घोंटकर हत्या की गई है। पिता की फांसी पर लटकने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
Leave a Reply