यूनिक समय, मथुरा। अग्रवाल क्लब परिवार के बैनर तले आयोजित होली उत्सव कार्यक्रम में प्यार का रंग बरसा। क्लब के बच्चों ने लठामार होली ,एवं फूलों की होली की प्रस्तुत की। अग्रशक्ति सदस्यों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उपहारों की बारिश हुई। फूलों की होली में सभी सदस्य सराबोर हुए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्यों को होली के व्यंगात्मक उपाधियां भी प्रदान की गई। तम्बोला गेम में अशोक -राधा अग्रवाल ने लक्ष्मी गर्ग,सुहानी गोयल,राखी मित्तल,रति अग्रवाल, पारुल अग्रवाल एवं प्रत्यूष अग्रवाल आदि को गिफ्ट दिए। सुबोध अग्रवाल, कृष्णगोपाल अग्रवाल, वैभव गर्ग,प्रत्यूष गुडेरा, अश्वनी अग्रवाल, विनोद अग्रवाल को समयबद्धता पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में संस्थापक अजयकान्त गर्ग, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव पुलकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोनू मुकुट वाले,अग्रशक्ति अध्यक्ष जागृति अग्रवाल, सचिव अग्रशक्ति बबिता अग्रवाल आदि ने भाग लिया। संचालन राधा अग्रवाल एवं बबिता अग्रवाल ने किया।
Leave a Reply