मथुरा के जिलाधिकारी एवं एसएसपी की चेतावनी, पंचायत चुनाव में दबंगई दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत/नगर निकाय) नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मतदाताओं को धमकाने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध संगीन धाराओं में कार्यवाही कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने पर जोर दिया। यदि कोई चुनाव के दौरान गलत अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दे। उन्होंने कहा कि संवदेनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी को भी पंचायत चुनाव मे दबंगता करने की अनुमति नहीं दी जायेंगी।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देर रात्रि में विधानसभा क्षेत्र छाता के सभागार में बैठक ली। दर्जनभर गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि अपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवारों पर विशेष निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कही भी अवैध शराब की बिक्री अथवा वितरण न होने पाये।

जिला मजिस्ट्रेट ने मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, मतदान केन्द्रों पर कमियों को समय रहते पूरा करने, मतदान के दौरान लाइट की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि इस सम्बन्ध में कोई शिकायत मिली तो सम्बधिंत अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे निडर होकर पंचायत के दौरान शांतिपूर्वक मतदान करें। मतदान के लिए दबंगाई दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी तथा उप जिलाधिकारी संयुक्त भ्रमण कर चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*