
यूनिक समय, लखनऊ । यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश भर में आज रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे कोरोना कफ्र्यू लागू होगा।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने दी। कहा कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। कहा कि इस दिन प्रदेश के प्रमुख जगहों को सैनेटाइज करने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही अगर आप मास्क नहीं पहनते है तो आप पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर आप दोबारा बिना मास्क के पकड़े गए तो आपको 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
कोविड प्रबंधन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। नाइट कफ्र्यू से काम चलने वाला नहीं है। लॉक डाउन जैसे कदम उठाने की जरुरत है।
19 अप्रेल को इस मामले में सुनवाई होनी है। इससे पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के सख्त संदेश का नजरिया पेश कर दिया। अब सरकार के मुखिया का इशारा मिलते ही पुलिस भी सख्ती से नजर आएगी।
Leave a Reply