
नई दिल्ली। कोरोना के नए मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इन सबके बीच एक अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है जो कोरोना की इस संकट की घड़ी में उम्मीद और हौसले को बढ़ाने वाला है।
View this post on Instagram
कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालात ये हो चुके हैं कि अस्पतालों में अब बेड भी खाली नहीं है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हेल्थ वर्कर्स दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हैं। गुजरात के ऐसे ही हेल्थ वर्कर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कोरोना मरीजों का दौरा करने गए डॉक्टर मरीजों को प्रोत्साहित करने के लिए नाचते हुए दिखाई देते हैं।
ये वीडियो गुजरात के पारुल सेवाश्रम अस्पताल का है। इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में कई हेल्थ वर्कर्स 1990 के मशहूर गाना-सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। मरीजो का हौसल बढ़ाने के लिए डॉक्टर नाचते हैं तो मरीज भी अपना दर्द भूलकर उनका साथ देने लगते हैं। हेल्थकेयर वर्कर्स का डांस के देखने के बाद मरीज खूब तालियां बजाते हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो के साथ लिखा गया, कॉविड वॉरियर्स अपने मीरजों का मनोरंजन करते हुए और उन्हें विश्वास न खोने के लिए कहते हुए। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है।
Leave a Reply