
विक्रम सैनी
यूनिक समय, चौमुहां (मथुरा)। गांव फैंचरी में जमीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया । दोनों तरफ से पथराव हुआ । झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर 10 नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
वृन्दावन कोतवाली की रिपोर्ट पुलिस चौकी जैंत अंतर्गत ग्राम फैंचरी में भूपन उर्फ भूरी का अपने भाई पूरन सिंह से जमीन के बंटवारे को लेकर कहा सुनी के बाद विवाद हो गया । देखते देखते ही दोनों भाइयों के पुत्रों और पत्नियों के बीच हुई मारपीट में जमकर पथराव हुआ ।
विवाद बड़ा रूप ले पाता, उससे पहले ही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से 5 लोगों को हिरासत में ले लिया ।
घटना की जांच के बाद जैंत चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह ने दोनों पक्षों के 10 नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है । पुलिस ने गोपाल, जीतू और उनके पिता भूपन उर्फ भूरी तथा गुड्डू ,शेरू पुत्रगण पूरन को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस अब फरार अभियुक्त भीम,उषा देवी, कीकी, पूरन तथा मछला देवी की तलाश में जुटी है।
Leave a Reply