
नगर संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल ने कहा कि महामारी की वजह से कारोबार बंद है। ऐसे में व्यापारी बिजली का बिल, किराया, टैक्स एवं वेतन कहां से चुकता करेगा। व्यापारियों की परेशानी को समझते हुए प्रदेश सरकार को बिजली का बिल माफ करने के साथ टैक्स में राहत की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में व्यापारी ने बहुत कुछ खोया है! उम्मीद जताई गई है की जल्द ही वह आदेश जारी कर व्यापारी वर्ग को राहत देंगे।
जिलाध्यक्ष किशोर भरतिया ने बताया कि 12 मई को भी मुख्यमंत्री को कोरोना मृतक व्यापारियों को मुआवजा देने के संबंध में ज्ञापन दिया था। जिसमें कोरोना से मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये मुआवजा मिलने. अपंजीकृत व्यापारी जैसे ठेले पटरी व फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को दो लाख रुपये मुआवजा की मांग की गई थी।
महानगर अध्यक्ष संजय अल्पाइन, महानगर महामंत्री चिराग अग्रवाल सर्राफ ने व्यापारियों की परेशानियों को उठाया। कहा कि ज्ञापन में 10 किलोवाट तक विद्युत कनेक्शन के दुकानदार, व्यापारी शोरूम पर बिजली की न्यूनतम फिक्स चार्ज में 6 माह की पूर्ण छूट प्रदान करने की मांग की। बैंकों से लिये गए वाहनों एवं अन्य कॉमर्शियल लोन पर किश्तें देने की सीमा 6 माह के लिए बढ़ाने और इस अवधि में ब्याज में छूट देने का आग्रह किया।
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में युवा जिलाध्यक्ष राज पंडित,युवा महानगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सुमित मित्तल, सोनू हाथी वाला,राकेश गर्ग,कन्नू सर्राफ, वृंदावन नगर अध्यक्ष वैभव अग्रवाल तथा सतीश चौधरी आदि शामिल थे।
Leave a Reply