यूनिक समय, मथुरा। शेरगढ़ निवासी दंपत्ति से छह लाख रुपये लूट मामले में थाने के एक दारोगा व सिपाही को कठघरे में खड़ा मे किया गया है। मामला प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के दरबार से होते हुए एसएसपी तक पहुंच गया है। एसएसपी ने मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना शेरगढ़ के गांव जघावली निवासी पप्पू उर्फ तैयब शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया।ं आरोप लगाते हुए कहा कि 20 मई को वह सुबह अपनी पत्नी हत्तो के साथ बाइक से अपनी ससुराल दौसेरस थाना गोवर्धन जा रहा था। यहां प्लाट की रजिस्ट्री करानी थी। इस कारण उसके पास बैग में 6 लाख रुपये थे। जैसे ही वह गांव कौंकेरा मुर्गी फार्म के पास पहुंचे तो पीछे से आई एक स्कार्पियो ने उनकी बाइक को रोक दिया। उसमें दारोगा सोनू सिंह वर्दी एवं एक सिपाही सादा कपड़ो में था। दोनों गाड़ी से उतरे और उसकी पत्नी के हाथ से रूपयों भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर उन लोगों ने उनकी पत्नी व उसके साथ मारपीट भी की। जबरदस्ती पत्नी को बैठाकर सिपाही आजाद सिंह सेही पुलिस चौकी पर ले गया।
उसे स्कार्पियों में बैठा रखा था। यहां ले जाकर उसे व पत्नी को अवैध रूप से चौकी में बंद किया। जानकारी होने पर गांव के वहां पहुंचे तब जाकर उनको छोड़ा गया, लेकिन लूटे गए 6 लाख रुपये का बैग वापस नहीं किया गया। इस संबंध में गांव के अन्य लोग छाता सीओ से भी मिले, तब भी बैग नहीं मिला। उन्होंने एसएसपी से पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने व उनके 6 लाख रुपये दिलाने की गुहार लगाई। एसएसपी ने निष्पक्ष जांच कराने के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। इससे पहले पीड़ित अपनी व्यथा लेकर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण से मिला। पूरी बात बताई।
Leave a Reply