
संवाददाता
यूनिक समय, बलदेव (मथुरा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सपे्रेस वे पर बाइक सवार बदमाशों की टोली तमंचे की नोंक पर बीयर से भरा कैंटर लूट ले गई। कैंटर चालक और क्लीनर से नकदी और मोबाइल भी छीन लिया। लूट की वारदात को क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 128 पर नोएडा से मैनपुरी जा रहे बीयर की पेटियों से भरे कैंटर का पीछे का टायर फट गया। जसवंत नगर निवासी कैंटर चालक शिवकुमार और क्लीनर कासगंज निवासी पिंटू ने टायर बदल दिया तो एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां रुके और हथियार निकाल लिए। कैंटर चालक और क्लीनर के सामने तमंचा तानकर बदमाशों ने जेब में रखे 2400 रुपए, दो मोबाइल और कैंटर की चाबी लूट ली। बदमाश कैंटर लूट कर आगरा की ओर भाग गए। चालक शिवकुमार और क्लीनर पिंटू ने बल्देव थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी।
थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि बीयर की 700 पेटी से भरा कैंंटर को बदमाश रात को लूट गए हैं। कैंटर चालक की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया।
Leave a Reply