
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जिले के अधिकांश क्रय केंद्रों पर किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए राष्ट्रीय लोकदल ने मोर्चा संभाल लिया। रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह की अगुवाई में किसानों ने किसानों की गेहूं क्रय केंद्र नई मंडी हाइवे मुख्य गेट के पास धरना दिया । जिला अधिकारी के नाम मंडी डिप्टी आरओ के राजेश्वर प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया।
आरोप लगाया कि जिले के सहकारी क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं नहीं खरीदे जा रहे हैं। कुंवर नरेंद्र सिंह एवं ताराचंद गोस्वामी समेत अन्य नेताओं ने कहा कि डेढ़ माह से सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद नहीं हो रही है।
अभी पीछे 100 कुंटल गेहूं खरीद की जा रही थी। उसके बाद 40 कुंटल, 30 कुंटल, 20 कुंटल अब आगे 10 कुंटल खरीद की जा रही है। अभी पिछली बारिश से काफी किसानों का गेहूं भीग गया।
नेताओं ने एमएसपी लागू करने, 10 कुंटल से बढ़ाकर 50 कुंटल गेहूं खरीदने की मांग की। धरना स्थल पर गौरव मलिक, भगत सिंह जादौन, सुरेश भगत, शाकिर कुरैशी, लोकेश शर्मा, योगेश पचौरी, मुकेश प्रधान, अनुराग चौधरी, धीरज चौधरी, कपिल चौधरी, अमित चौधरी, मनोज चौधरी, रमेश मास्टर, कलेक्टर सिंह, बच्चन पहलवान, पुरुषोतम प्रधान एवं कमल किशोर राही आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply