मथुरा हाइवे पर कार ‘आग का शोला’ बनी

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। थाना हाइवे के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगरा से मथुरा आते वक्त पांच सीटर अर्टिगा गाड़ी में अचानक आग लगने से हर कोई हैरत में पड़ गया।

देखते ही देखते गाड़ी आग की लपटों से घिर गई। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग उसे बुझाने के लिए कोशिश करते, उससे पहले आग और बढ़ती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के वक्त अर्टिंगा गाड़ी में स्पार्किंग होने के बाद उसमें सवार चार लोग बड़ी फुर्ती के साथ बाहर निकल आए।

फिर क्या उन लोगों के सामने गाड़ी आग के शोले में बदल गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई।
जानकारी में आया है कि यह गाड़ी जगन्नाथपुरी के रहने वाले किसी व्यक्ति की है। जून में इस गाड़ी को खरीदा गया है। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*