कृष्णा नगर में बन रहे मकान के अंदर ‘लाश’, फावड़े से प्रहार कर हत्या करने की आशंका

संवाददाता
मथुरा। कोतवाली अंतर्गत कृ ष्णा नगर पुलिस चौकी इलाके में बन रहे मकान में एक मजदूर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लहूलुहान लाश देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या की गई है। हत्यारोपी इतने शातिर लग रहे हैं कि वह लाश छिपाकर नौ दो ग्यारह हो गए।  पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हत्या का राज खोलने में लगी है।

डायविल नगर स्थित मधुवन होटल चौक के समीप आशीष भाटिया का मकान बन रहा है। आज सुबह आया एक मजदूर  पहली मंजिल पर पहुंचा। उसने  खून से लथपथ लाश देखी।  उसके होश उड़ गए।

उसने घटना की सूचना ठेकेदार श्रीपथ को दी। श्रीपथ ने पुलिस को जानकारी दी।  मृतक की शिनाख्त सागर ( मध्य प्रदेश) निवासी संतोष (50) के रुप में की है। वह पिछले दो दिनों से इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में रह रहा था।

सूचना मिलने के बाद  कृष्णा नगर पुलिस चौकी से फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया। एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ सिटी वरुण कुमार भी आ गए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक शव के पास मिले फावड़े को देखकर प्रारंभिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत फावड़े के बैंटे से प्रहार कर हत्या की गई। लाश को खींचकर दीवार के पीछे अंधेरे में छिपा दिया। लाश के घसीटने से बने खून के निशान से पुलिस द्वारा यह आशंका जताई जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*