
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चोरों ने रात के दौरान थाना गोविंद नगर अंतर्गत मसानी चौकी क्षेत्र में मिडिलेंड के बराबर पूजा कॉलोनी स्थित तीन गोदामों के ताले तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह दो ही गोदामों पर हाथ साफ कर सके।
दीपक अग्रवाल का पोशाक के गोदाम व सुधीर अग्रवाल के कैंफेक्सनरी के गोदाम से नगदी व सामान चुरा कर ले गए। चोरी की वारदात के बारे ंमें सुबह जानकारी होते ही आसपास रहने वाले लोग हैरत में पड़ गए। लोगों का कहना है कि संभवत चोरों की टोली ने बारिश के दौरान वारदात को अंजाम दिया है।
चोरों की टोली इतनी शातिर निकली कि वह सीसीटीवी कैमरा के बाक्स को निकाल ले गई। सूचना पाकर थाना गोविंद नगर प्रभारी एमपी चतुर्वेदी ने फोरेशिस टीम को बुला कर जांच शुरू कर दी। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री सुनील अग्रवाल व संगठन मंत्री हेमेंद्र गर्ग भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस निष्क्रियता पर चिंता जाहिर की। कहा कि थाना गोविंद नगर में चोरियों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। थाना प्रभारी ने होमगार्ड के दो जवानों की डयूटी लगाने का भरोसा दिया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम खत्री, दिलीप पांडेय तथा मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
Leave a Reply