मथुरा। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर सरकार एलर्ट हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट देखी जा रही है सैंपल लिए जा रहे हैं। यूपी बॉर्डर कोटवन पर स्वास्थ्य टीम ने पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश आने वाले को रोका। इस कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट देखी।
दिल्ली और हरियाणा की ओर से वाहनों द्वारा आ रहे लोगों को कोटवन पुलिस चौकी के निकट रोका गया। सीएचसी डॉक्टरों ने पुलिसकमियों की मदद से लोगों की एंटीजन और आरटीपीसीआर के लिए सैंपलिग की गई। इन लोगों में अधिकांश गोवर्धन जाने वाले लोग थे। मुडिया मेला के निरस्त किए जाने के बाद भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ रहे हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने गोवर्धन जाने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों को वापस लौटाया।
Leave a Reply