यूनिक समय, मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के राजधिराज ठाकुर द्वारकाधीश मदिर में 25 जुलाई से हिंडोले प्रारंभ होंगे। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि 25 जुलाई से भोग संध्या आरती में हिडोला प्रारंभ हो जाएंगे। प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के हिंडोले सजेंगे। उसके अलावा तिथि, घड़ी और पल के अनुसार नौ घटाओं का आयोजन भी भी किया जाएगा। 6 अगस्त को प्रथम केसरी घटा के दर्शन होंगे। सभी प्रकार के कार्यक्रम सावन मास के होंगे। जन्माष्टमी तक नंद महोत्सव के दिन सभी कार्यक्रमों का समापन होगा। श्री तिवारी के अनुसार हिंडोला सायं 4.45 से 5.15 तक, शयन सायं 6.15 से 7.00 बजे तक तथा घटा सायं 6.30 से 7.30 बजे तक होंगी।
Leave a Reply