वृंदावन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, डकैती की योजना बनाते पुलिस ने धरे 10 बदमाश

विशेष संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन (मथुरा)। कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हथियार, कारतूस एवं चाकू के साथ खण्डरनुमा स्थान से पहले जुगलकिशोर मन्दिर के मोड़ पर दस बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। यदि बदमाश गिरफ्त में नहीं आते तो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते।

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार की अगुवाई में बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमनारायण शर्मा, रमणरेती पुलिस चौकी प्रभारी जतिन पाल, उप निरीक्षक नितिन कुमार ने पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की। पुलिस के हाथ दस बदमाश आ गए। इनमें दीपू पुत्र मुन्नालाल गौतम निवासी हनुमान कालोनी थाना एत्मादौला आगरा, शाहरुख पुत्र लतीफ निवासी काशीराम कॉलोनी कचौरा रोड अछनेरा,आगरा, हनुमान उर्फ आकाश पुत्र भानुप्रताप सिंह, टिंकू पुत्र निर्मल सिंह निवासी पेमेसवर गेट उर्वशी तिराहा थाना दक्षिण फिरोजाबाद, एहसान पुत्र सत्तार निवासी शाहदरा चुंगी के पास थाना एत्मादौला आगरा, डेनी उर्फ डेनिश उर्फ राधे शर्मा पुत्र राजीव शर्मा निवासी चूना वाली डडा गली तेलीयान हाथरस, जीतू सिह पुत्र भूरी सिह निवासी महावीर नगर कालौनी, भैस बहोरा मथुरा, अल्ताफ पुत्र शहीद कुरैशी निवासी भूतेश्वर बाग काजियान मथुरा , विष्णु पुत्र भगवान दास निवासी रिजावली थाना अवागढ जिला एटा, हाल निवासी जवाहार का मकान शान्तिनगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद तथा .छोटू पुत्र रहीश खान उर्फ बद्दू निवासी मटिया गेट थाना गोविन्द नगर जिला मथुरा शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*