संवाददाता
मथुरा। मथुरा- वृंदावन नगर निगम के महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्षदों की कमेटी ने क्षेत्र में करीब दो दर्जन सड़क मार्गों के नाम बदलने के लिए सहमति दे दी है। अब यह प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किए जाएंगे। उसमें स्वीकृति के पश्चात इन मार्गों के नाम बदल जाएंगे। नगर निगम प्रांगण स्थित मेयर कार्यालय में समिति की बैठक हुई में अलग-अलग मार्गों के नाम बदलने पर सर्वसम्मति व्यक्त की गई।
कमेटी ने श्री कृष्ण जन्मस्थान के समीप पोतरा कुंड से लेकर महाविद्या चौराहा यादव मिस्ठान भंडार तक स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी मार्ग, होली गेट चौराहे का नाम भक्त प्रहलाद चौक, डॉ. बीसी गोयल से परिक्रमा मार्ग होते हुए वृंदावन रोड तक महात्मा ज्योति राव फूले मार्ग, डेंपियर नगर में डॉ कुलश्रेष्ठ के आवास से अहिल्याबाई पार्क तक माता अहिल्या बाई मार्ग, पेट्रोल पंप से बैराज तक वीरांगना झलकारी बाई मार्ग, लाल दरवाजा से बैरागपुरा तक महाराजा अमरीष मार्ग, आनंद पुरम कॉलोनी यमुना पार मथुरा में पार्क का नाम भगवान परशुराम पार्क, शिव नगर कॉलोनी यमुनापार मथुरा पार्क का नाम महर्षि बाल्मीकि पार्क, गोवर्धन चौराहे से नगर निगम सीमा तक श्री शांतनु बिहारी मार्ग, गुरुदेव शर्मा के मकान से ग्राम सुनरख होते हुए कीकी के नगला होते हुए अटस तक महाराजा सूर सेन मार्ग, देवीपुरा से नगर निगम सीमा तक नाम दक्ष प्रजापति मार्ग, केसी घाट से गोपीनाथ बाजार तक श्री विशुद्धानंद पुरी जी महाराज श्री हनुमान जी वाले बाबा मार्ग, मथुरा कोतवाली से बाल्मीकि वाटिका तक स्व. कल्याण सिंह मार्ग, लोहवन बगीची से गोपीनाथ मंदिर तक गोपीनाथ बाबा मार्ग आदि सड़कों के नाम पर कमेटी की सहमति हुई है।
बैठक में पार्षद रूप सिंह पटेल, युद्ध पाल माहौर, रमेश चंद्र आर्य, राजेंद्र पटेल, सुरेश धनगर, दीपक गोला, मेघ श्याम सैनी, रामदास चतुर्वेदी, प्रेमचंद दिवाकर, मदन मोहन श्रीवास्तव, हरी बाबू माहौर, ब्रज मोहन सैनी, विनोद भारद्वाज, राजीव सिंह, राजीव राज पाठक, कुलदीप सिंह, चंदा मामा तथा छतर सिंह के अलावा अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल, लेखा अधिकारी गीता कुमारी, लिपिक बिहारी शरण तिवारी तथा लिपिक लक्ष्मण प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply