संवाददाता
मथुरा। लायंस क्लब आॅफ मथुरा रेशनल की कार्यकरिणी बैठक में 20 से 22 सितंबर तक मसानी रोड स्थित मुकुंद विहार में मुफ्त हेल्थ चेक-अप कैंप लगाने का निर्णय लिया है।
अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब आॅफ मथुरा रैशनल मेदांता हॉस्पीटल गुरुग्राम की डॉक्टर्स की टीम के साथ मिल कर कैं प का आयोजन कर रहा है। इसमें दिल के डॉक्टर्स, हड्डी के डॉक्टर्स, दिमाग के डॉक्टर्स, जनरल फिजिशियन व और भी कई डॉक्टर्स की टीम वह मौजूद रहेगी। इसमें शहर के सभी लोग आ कर अपना चेक-अप करा सकते है। देश के सबसे अच्छे डॉक्टर्स में शामिल डॉक्टर्स से परामर्श ले सकते है।
पूर्व प्रेसिडेंट लायन मोहित चौधरी ने बताया की इस कैंप में शहर वाशियो के लिए किसी भी प्रकार की जांच करवाने पर विशेष छूट की व्यवस्था भी की जा रही है। एमसी.पी. लायन अक्षय कृष्णा गर्ग ने बताया की इस कैंप से शहर वासियो को काफी फायदा पहुंचेगा और हॉस्पिटल की तरफ से भी इस कैंप में आये लोगो के लिए भी विशेष छूट का फायदा पहुंचने की कोशिश की जाएगी।
सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब जुलाई से अभी तक 49 वेक्सिनेशन कैंप शहर में लगवा चुका है। इसमें 45000 से 48000 लोगों को वेक्सीन लगवाई जा चुकी है। कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब आने वाले समय भी मथुरा वासियों की सेवा का कोई मौका नहीं छोड़ेगा।
पूर्व अध्यक्ष लायन विकास अग्रवाल और लायन विनीत अग्रवाल ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यों की हेल्थ और खेल के प्रति रूचि को ध्यान में रखते हुए क्लब लायंस मिनी ओलम्पिक का आयोजन करेगा जिसमे काफी प्रकार के देशी- विदेशी खेल खेले जाएंगे। बैठक में विनीत अग्रवाल, राहुल बंसल, विकास अग्रवाल, उज्जवल बंसल, अमर गोयल, आशीष गर्ग, चेतन अग्रवाल, महेश गर्ग, अतुल अग्रवाल, नीरज तायल, तनु गर्ग, नितिन चौधरी, मुनेश चौधरी, देवांशु अग्रवाल, अमित अग्रवाल तथा नितिन बंसल आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply