संवाददाता
गोवर्धन (मथुरा)। अपना पूरा जीवन राधाकृष्ण की भक्ति को समर्पित करने वाले श्रीपाद रघुनाथ दास गद्दी राधाकुंड के संत अनंत दास बाबा महाराज के तीन दिवसीय तिरोभाव महोत्सव का समापन सोमवार को सन्त, विद्वत सम्मेलन, राधाकुंड- श्यामकुंड की परिक्रमा एवं झरा भंडारे के साथ हो गया। महोत्सव में गद्दीनशीन महंत केशव दास महाराज के सानिध्य में गुरु भक्ति में डोला के साथ हरिनाम संकीर्तन करते हुए संगम कुंड की परिक्रमा लगाई।
देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु राधाकृष्ण की भक्ति के गीतों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। संत विद्वत सम्मेलन में गद्दीनशीन महंत केशव दास ने बताया कि संत परंपरा में महाराज जी पांच सौ साल पुरानी रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के 35 वें महंत थे, उन्होंने चार भाषा में सैकड़ों ग्रन्थों की रचना की। देश ही नहीं विदेश में हिंदी, संस्कृत, बांग्ला व अंग्रेजी में प्रवचन करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन संत सेवा और प्रभु भक्ति में लगाया।
गिरिराज तलहटी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष अशोक नारायण ने बताया कि महाराज जी की भक्ति का हजारों भक्त अनुसरण कर स्वयं को कृतार्थ कर रहे हैं। इस अवसर पर निताई दास, बिहारी बाबा, व्यास विश्वनाथ पंडित जी महाराज, व्यास परीक्षित दास, बलराम दास, श्रीकांत दास, सुवल दास सरदार, विशंभर दास, लोचन दास, अमल दास, ईसान, जगन्नाथ पंडित, लोकनाथ एवं आनन्द सेन आदि शामिल थे।
Leave a Reply