वृंदावन की बेटी गौरांगी शर्मा को सम्मानित किया

वृंदावन (मथुरा)। युवा कल्याण विभाग के बैनर तले लखनऊ में आयोजित राज्य युवा उत्सव में बेटी गौरांगी शर्मा को शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्राह्मण महासभा ने  सम्मानित किया।
ब्राह्मण महासभा के संस्थापक सुरेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि गौरांगी ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सम्मान प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि नगर का भी गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि गौरांगी की प्रतिभा से नगर की अन्य बालिकाओं में भी शास्त्रीय नृत्य सीखने की ललक जागृत होगी।   महामंत्री वंशी तिवारी ने कहा कि गौरांगी ने ब्रज की संस्कृति और परंपरा  का प्रतिनिधित्व बड़े मंच पर करके विप्र समाज को गौरवान्वित किया है। ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष महेश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी गोपाल शरण शर्मा, चन्द्रलाल शर्मा,  राधाकृष्ण पाठक, योगेश द्विवेदी, सत्यभान शर्मा, भागवताचार्य मनोज मोहन शास्त्री, मृदुलकान्त शास्त्री एवं आर.एन. द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*