खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

संवाददाता
बलदेव (मथुरा)। विश्व दिव्यांगजन दिवस  पर विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आयोजित   अकेडमिक स्पोर्ट्स एवं कल्चरल प्रोग्राम के तहत तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं बलभद्र इण्टर कालेज बलदेव में कराई गई। कार्यक्रम में कुर्सी दौड़,चित्रकला, सुलेख,गणित प्रतियोगिता,दौड़ व नृत्य करने वाले प्रतिभागी दिव्यांग छात्रों को विशिष्ट अतिथियों ने पुरस्कार देकर हौंसला बढ़ाया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम  चौधरी ने कहा कि खेलकूद से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। आत्मबल बढ़ता है। खेलकूद ही एक ऐसा साधन है जिससे बच्चों के कौशल का पता चलता है।
इस मौके पर बलभद्र इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुंवर पाल सिंह, अकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ. जगदीश पाठक, कृष्ण कुमार राजपूत, जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा शर्मा,जिला स्काउट गाइड अनुराधा सिंह,अकेडमिक रिसोर्स पर्सन लक्ष्मण पाण्डेय, समय सिंह,कृष्ण कुमार राजपूत आदि उपस्थित थे।  संचालन स्पेशल एजूकेटर पंकज कुमार ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*