खलबली: अखिलेश यादव के करीब राजीव राय समेत कई सपा नेताओं के घर आयकर विभाग का छापा

यूनिक समय, लखनऊ। यूपी में एक तरफ राजनीतिक दलों में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटल मची हुई है। वहीं, शनिवार को आयकर विभाग ने सपा नेताओं के घरों में एक साथ छापेमारी करके खलबली मचा दी। मिली जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय के घर पर आयकर विभाग की 2 घंटे से छापेमारी चल रही है। आपको बता दें कि राजीव राय सपा के राष्ट्रीय सचिव हैं। आयकर विभाग की यह छापेमारी मऊ स्थित सपा नेता राजीव राय के घर पर हुई।

सुबह आयकर विभाग ने अचानक सपा नेताओं के घरों में छापेमारी शुरू कर दी। मऊ में राजीव राय के घर के साथ लखनऊ स्थित अंबेडकर पार्क के पास बने जैनेंद्र यादव के आवास पर भी छापेमारी की गई। आपको बता दें कि आयकर विभाग ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के ‘फाइनेंसरों’ के आवासों पर छापेमारी की है।

मनोज यादव RCL ग्रुप के मालिक हैं। उनके घर के बाहर शनिवार सुबह 12 गाड़ियों के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची। घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। 2 घंटे से लगातार अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय के घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा भी शुरू हो गया है। हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। आपको बता दें कि यह छापेमारी की कार्रवाई जहाँ जहाँ चल रही हैं, वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*