बर्थडे पर पिता ने दिया खास गिफ्ट, दो साल का बच्चा बना चांद पर एक एकड़ जमीन का मालिक

सतना। सतना जिले में एक शख्स ने अपने दो साल के बेटे को बर्थडे पर खास गिफ्ट दिया है। पिता ने चांद पर एक एकड़ जमीन का टुकड़ा खरीद कर बेटे को खास गिफ्ट किया है।
ये परिवार भरहुतनगर में रहता है। बच्चे के पिता बेंगलुरु में एक कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर काम करते हैं। उन्हें ऑफिस में ही पता चला कि लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं फिर उन्होंने भी चांद में जमीन खरीदने का मन बना लिया। बेटे का 15 दिसंबर को बर्थडे था। इसी दिन बच्चे का जमीन का मालिकाना हक दिया गया है। आइए जानते हैं ये पूरा रोचक मामला….

सतना के भरहुतनगर में रहने वाले अभिलाष मिश्रा बेंगलुरु में एक कंपनी में रीजनल मैनेजर के तौर पर पदस्थ हैं। एक दिन उन्हें ऑफिस में पता चला कि लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं तो उन्होंने भी चांद में जमीन खरीदने का मन बनाया। इसके बाद जब उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि अमेरिका में एक ऐसी कंपनी है जो चांद पर जमीन बेचने का काम करती है।

MP Satna Father Gifted A Plot on Moon for his Child as Birthday gift owner of land on moon got one acre

अमेरिका की लूना सोसाइटी इंटरनेशनल फर्म चांद पर जमीन बेचने का दावा करती है। अभिलाष ने ईमेल की जरिए चांद पर जमीन बेचने वाली फर्म से संपर्क किया और उन्हें बताया गया कि चांद पर 12 साइट हैं, जहां पर अपनी मर्जी के मुताबिक जमीन खरीद सकते हैं। फर्म की वेबसाइट पर चांद की 12 लोकेशन दिखाई गईं, जिनके अलग-अलग एकड़ के हिसाब से भाव थे।

MP Satna Father Gifted A Plot on Moon for his Child as Birthday gift owner of land on moon got one acre

अभिलाष को लूनर अल्पस में एक साइट पसंद आई और उन्होंने अपने 2 साल के बेटे अव्यान मिश्रा के नाम पर एक एकड़ जमीन खरीदने की बात तय कर ली। इसके लिए उन्होंने बकायदा उसकी कीमत अदा की और इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री नाम की फर्म ने रजिस्ट्री कर दी।

MP Satna Father Gifted A Plot on Moon for his Child as Birthday gift owner of land on moon got one acre

इस फर्म ने जमीन खरीदी से संबंधित रजिस्ट्री, सर्टिफिकेट और कुछ दस्तावेज भी भेजें हैं। अभिलाष बताते हैं कि 15 दिसंबर को बेटे अव्यान मिश्रा का जन्मदिन था। इसलिए उसे ये चांद का टुकड़ा बर्थडे पर गिफ्ट किया।

MP Satna Father Gifted A Plot on Moon for his Child as Birthday gift owner of land on moon got one acre
इससे पहले अभिलाष ने इस बारे में घर पर ना तो पत्नी श्वेता मिश्रा को कुछ बताया था और ना ही अपने मम्मी-पापा को। अभिलाष का कहना था कि वो अपने घर पर सरप्राइज देना चाहते थे।

खास बात ये है कि चांद में खरीदे गए गए जमीन के टुकड़े का मालिकाना हक भी बेटे के बर्थडे 15 दिसंबर को ही मिला। जब इस बात का बेटे के बर्थडे वाले दिन पत्नी श्वेता को पता चला तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

अभिलाष का कहना है कि हमने अपने चांद से बेटे को चांद पर जमीन दी है। ये हमारे लिए बेहद गौरवपूर्ण है। इस जमीन के दस्तावेज अव्यान के जन्मदिन के दिन 15 दिसंबर से ही अस्तित्व में आए हैं।

जमीन के अधिकार पत्र के साथ बेटे को चांद पर सिटिजनशिप भी मिली है। फिलहाल, अभिलाष के मम्मी-पापा भी बेटे के इस खास गिफ्ट से बेहद खुश नजर आए।

देश में चांद पर जमीन खरीदने वालों में मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी शामिल है। उन्होंने साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी। सुशांत ने भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी।

सुशांत की यह जमीन चांद के ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है। उन्होंने यह जमीन 25 जून 2018 को अपने नाम करवाई थी। इसके साथ ही ओडिशा के ढेंकानाल जिले के निवासी पेशे से इंजीनियर साजन ने भी चांद पर जमीन खरीदी है। 38 हजार में इस युवक ने चांद पर पांच एकड़ जमीन खरीदी थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*