
हरेकृष्ण गोयल
मांट (मथुरा)। यमुना एक्सप्रेस वे पर नींद की झपकी में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। राधा रानी अंडर पास के नीचे कन्टेनर की केबिन गिर गयी बाकी हिस्सा ऊपर लटका रह गया। हादसे में चालक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कोयला से लदा कन्टेनर आगरा से नोएडा की ओर जा रहा था। राधारानी अण्डरपास के ऊपर अचानक चालक को नींद की झपकी आ गयी। जिससे कन्टेनर अनियंत्रित हो गया। डिवाईडर और रैलिंग तोड़ता हुआ अंदर पास की पुलिया में फंस गया।
कन्टेनर की केबिन अण्डरपास से नीचे गिर पड़ी। बाकी कन्टेनर अण्डरपास की पुलिया से लटका रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंंस ने कन्टेनर चालक नरसिंह (30)पुत्र पबुराम निवासी जोधपुर को अस्पताल भिजवाया पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
Leave a Reply