
मुख्यमंत्री योगी का अखिलेश यादव पर करारा प्रहार, बोले वो इतिहास थे , इतिहास ही रहेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, प्रदेश की पहचान अब दिव्य कुंभ और भव्य दीपोत्सव से है, वही रहेगी
उत्तर प्रदेश में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है पार्टियों का एक-दूसरे पर हमला तेज होता जा रहा है। राजनेता अपने विरोधियों को कटघरे में खड़ा करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर करारा प्रहार किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ट्विट कर कहा, प्रदेश की पहचान अब दिव्य कुंभ और भव्य दीपोत्सवश्से है, वही रहेगी। प्रदेश की पहचान सैफई महोत्सव से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे।
Leave a Reply