नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगतार दूसरी बार वित्तवर्ष 23 का यूनियन बजट 1 फरवरी को संसद में पेश करेंगी। बजट पेपरलेस रूप में होगा। बजट संसद में पेश किए जाने के बाद एक बायलिंग्अल मोबाइल एप पर भी उपलब्ध होगा, ताकि सभी के पास आसानी से पहुंच सके। एप केंद्रीय बजट के 14 दस्तावेज पूर्ण रूप से पहुंचाएगा, जिसमें बजट भाषण, वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग और वित्त विधेयक शामिल हैं।
पिछले साल केंद्रीय बजट पहली बार पेपरलेस रूप में दिया गया था। संसद सदस्यों के साथ-साथ आम जनता तक बजट दस्तावेजों को पहुंचाने के लिए केंद्रीय बजट मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया था। इस बीच, वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोविड की स्थिति के कारण परंपरागत ‘हलवा समारोह’ के बजाय इस वर्ष कोर कर्मचारियों को मिठाई दी गई। ये कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर ‘लॉक-इन’ में रहकर वित्तीय दस्तावेजों की गोपनीयता बनाए रखते हैं।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट माध्यम से जानकारी दी कि बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग पारियों में आयोजित होंगी।
राज्यसभा की बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक और लोकसभा की बैठक शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक होगी। कोविड महामारी के कारण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक लोकसभा की बैठकों के दौरान दोनों सदनों के चैंबरों और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान केंद्रीय कक्ष लोकसभा और राज्यसभा के चैंबरों और उनकी दीर्घाओं में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बजट सत्र का पहला चरण अगले महीने की 11 फरवरी तक जारी रहेगा। महीने भर के अवकाश के बाद दूसरा चरण 14 मार्च को शुरू होगा और 8 अप्रैल तक चलेगा।
इकोनॉमिक सर्वे 31 जनवरी को आएगा। बता दें, इकोनॉमिक सर्वे आम तौर पर बजट से ठीक एक दिन पहले संसद में पेश किया जाता है। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी। चूंकि चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (सीईए) कृष्णमूर्ति वेंकट सुब्रमण्यन का कार्यकाल पिछले साल 6 दिसंबर को खत्म हो गया था इसलिए इस बार का सर्वे सीईए की गैरमौजूदगी में तैयार किया जा रहा है।
वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी। बजट लोकसभा टीवी पर लाइव देखा सकेगा। इसके अलावा पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pib.gov.in और https://www.indiabudget.gov.in पर भी बजट भाषण को देखा जा सकता है। वहीं पीआईबी, लोकसभा चैनल और डीडी न्यूज समेत अन्य सरकारी चैनलों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बजट भाषण को सुन सकते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का नौवां बजट संसद में पेश होने के बाद भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.indiabudget.gov.in से पूरे बजट डॉक्यूमेंट को डाउनलोड किया जा सकता है।
Leave a Reply