मौसम अलर्ट: कई राज्यों में हो सकती है बारिश, तीन फरवरी से बढ़ेगी ठिठुरन

नई दिल्ली। पहाड़ी इलाको के लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे दिल्ली सहित सूमेच उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों हल्की हिमपात हो सकती है। जिसकी चलते शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में तीन फरवरी के बाद तापमान नीचे आ सकता है, जिससे चलते ठंडक बढ़ सकती है।

weather report cold wave and snowfall alert  for next few days

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल, असम और अन्य इलाको में बारिश हो सकती है। इसके अतिरिक्त 2 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इससे सर्दी फिर से जोर पकड़ेगी। वहीं मौसम विभाग ने 3 फरवरी को जम्मू, कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में तीन फरवरी तक ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। क्योंकि यूपी में दिन के समय में अच्छी धूप निकल रही है, जिस कारण शीत लहर की स्थिति कम होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार तीन फरवरी तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभान ने बताया कि 2 फरवरी तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालय के पास पहुंचने की उम्मीद है, जिसकी वजह से 2 से 4 फरवरी के बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 31 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड-मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु के पुदुचेरी,कराइकल और केरल के माहे के अलग-अलग क्षेत्र में हल्की बारिश और उसके बाद शुष्क मौसम की संभावना है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*