बजट: कोरोना में नौकरी गंवाने वालों और फ्रेशर्स के लिए केंद्र की पहल, 60 लाख नई नौकरियां का ऐलान

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार के सृजन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 60 लाख नई नौकरियों का एलान किया है। इसके अतिरिक्त 3000000 नौकरियों की अतिरिक्त क्षमता बढाने का एलान किया गया है।

कोरोना महामारी के बाद भी पिछले साल के जॉब सेक्टर और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया था, क्योंकि लॉकडाउन के चलते हजारों लोगों की नौकरियां चली गई थीं। इसलिए नौकरियों के सृजन के लिए विशेष ध्यान दिया गया था। पिछले साल वित्‍त मंत्री ने कहा था कि सरकारी विभागों द्वारा मार्च, 2019 से मार्च, 2021 के दौरान अनुमानत: 1.4 लाख नौकरियां जोड़ने का अनुमान है।

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और डिप्लोमा धारकों की शिक्षा के बाद इंटरप्रेन्‍योरश‍िप, ट्रेनिंग की दिशा में नेशनल राष्ट्रीय इंटरप्रेन्‍योरश‍िप ट्रेनिंग स्‍कीम (एनएटीएस) को दोबारा चलाने के लिए 3,000 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया था।
युवाओं के लिए अवसरों को बढ़ाने के लिए इंटरप्रेन्‍योरश‍िप अधिनियम में सुधार का प्रस्ताव दिया गया था।

2024 तक रिसाइंकिलिंग की मौजूदा क्षमता को मौजूदा 4.5 मिलियन लाइट डिस्‍प्‍लेसमेंट टन (एलडीटी) से बढ़ाकर दोगुना करने का एलान किया गया था। जिससे डेढ़ लाख अतिरिक्‍त नौकरियां पैदा होती।
संयुक्त अरब अमीरात के साथ कौशल योग्यता, मूल्यांकन, प्रमाणीकरण और प्रमाणित श्रमिकों की तैनाती करने का एलान किया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*