बजट: दो लाख आंगनवाड़ियों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र में विकसित होगा—वित्त मंत्री

नई दिल्ली। वित्त मंत्री ने आज संसद के पटल पर वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया। बजट में उन्होंने आम आदमी के विकास से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा की। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सशक्तिकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं तथा कई पुरानी योजनाओं में सुधार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

वित्त मंत्री ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश की महिला शक्ति को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य योजना और सक्षम आंगनवाड़ी पोषण-2 जैसी योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सक्षम आंगनवाडी नई पीढ़ी की आंगनवाड़ी हैं। इनमें पहले से कहीं अधिक बेहतर ढांचा, ऑडियो विजुअल एड्स, क्लीन एजर्सी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इस योजना के तहत 2 लाख आंगनवाड़ियों को विकसित किया जा रहा है।

नई योजनाएं
सरकार ने बजट में मिशन वात्सल्य को शुरू किया है जो बच्चों के कल्याण के लिए है. सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 स्कीम भी वात्सल्य योजना को मजबूती प्रदान करेंगे।

सक्षण आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना के तहत शिशुओं का पोषण बढ़ाने, शिशुओं तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उसकी डिलीवरी पर होने वाले खर्च को सरकार द्वारा वहन किया जाता है। सरकार ने इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस (ICDS) की जगह पर सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना को शुरू किया है।

आईसीडीएस स्कीम के तहत बच्चों और महिलाओं को भोजन. प्री स्कूल एजुकेशन, प्राइमरी हेल्थकेयर, टीकाकरण और हेल्थ चेकअप की सुविधाएं मिलती हैं. पोषण मिशन 2.0 ‘एकीकृत बाल विकास सेवा’ (आईसीडीएस), आंगनवाड़ी सेवाओं, पोषण अभियान और कुछ अन्य योजनाओं को मिलाकर बनी योज।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*