अंडरवर्ल्ड कनेक्शन: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, ईडी ने आठ घंटे तक पूछताछ की

मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे ईडी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। कई सवालों के जवाब नवाब मलिक के पास नहीं थे। यही वजह है कि ईडी ने गिरफ्तारी की। अब नवाब मलिक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने नवाब मलिक को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है। इससे पहले सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सुबह नवाब मलिक के घर पर दबिश दी और पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर दफ्तर पहुंची थी। ईडी की टीम सुबह 7 बजे नवाब मलिक के घर पहुंची थी और 8 बजे से मलिक से पूछताछ की। दोपहर 3 बजे के बाद गिरफ्तारी की खबर आई।

ईडी ने नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। नवंबर 2021 में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाए थे कि मलिक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जमीनें खरीदी हैं। उन्होंने दावा किया था कि प्रॉपर्टी मुंबई धमाके में शामिल रहे आरोपियों की है।

सूत्रों के मुताबिक, हवाला मामले में ईडी द्वारा जुटाए गए सबूतों में मलिक का नाम सबसे पहले आया था। मलिक के कार्यालय के मुताबिक, सुबह ईडी नवाब मलिक के आवास पर आई थी। वे उनके साथ उनके वाहन से ईडी कार्यालय गए। मलिक के बेटे एडवोकेट आमिर मलिक उनके साथ हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक ने मुंबई में दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी थी। इसमें मुंबई बम धमाकों में उम्रकैद की सजा काट रहे शहा वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के साथ नवाब मलिक के व्यवसायिक संबंध हैं। सलीम पटेल के पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई थी, जो नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शहा वली खान के जरिए खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि जब जमीन का सौदा 2003 में हुआ, तब भी नवाब मलिक मंत्री थे। 2019 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी पकड़ी हैं, जिसमें चार का संबंध अंडरवर्ल्ड से है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*