भोपाल। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात (Gujarat) में शनिवार रात एक रहस्यमयी आग का गोला दिखा। कई शहरों में इसकी रोशनी देख लोग घबरा गए। पहले तो लोगों को लगा कि हिंदू नववर्ष की आतिशबाजी हो रही है लेकिन फिर धीरे-धीरे तरह-तरह की अटकलें लगने लगी। किसी ने इसे उल्कापिंड बताया तो कोई कहने लगा यह पड़ोसी देश का मिसाइल है। हर कोई परेशान कि कहीं उन्हीं के शहर में ये गिर न जाए और सबकुछ एक झटके में तबाह हो जाए। लेकिन अगले ही पल रोशनी गायब हो गई। लोगों ने इस घटना का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
मध्यप्रदेश के मालवा और गुजरात के नवसारी समेत कई इलाकों में आसमान में दो लाल रोशनी दिखी। पहले तो लोगों को लगा कि शायद नए साल का जश्न मनाने किसी ने आतिशबाजी की हो लेकिन फिर लोग डरर गए। जानकारी के मुताबिक करीब आधा मिनट तक यह नजारा लोगों ने अपनी आंखों से देखा। आग के गोले से नीली और पीली रोशनी निकल रही थी। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी यह घटना देखने को मिली। चंद्रपुर के लोगों की माने तो उन्होंने इससे डरावनी आवाजें भी सुनी और इसी आवाज को सुनकर वे घरों से बाहर आए और जब आकाश में देखा तो उन्हें चमकदार छल्ला दिखाई पड़ा।
चंद्रपुर के सिंदेवाहि तहसील के लाडबोरी गांव के लोगों ने बताया कि थोड़ी देर चमकने के बाद यह आग का गोला जमीन पर गिर गया। डरे-सहमे ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों की माने तो जमीन पर गिरने के बाद यह छल्ला काफी गर्म था। पुलिस इसे ठंडा कर अपने साथ ले गई। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह किसी उल्कापिंड का टुकड़ा है या फिर पड़ोसी देश का मिसाइल इसकी जांच चल रही है।
इस आसमानी घटना को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह सैटेलाइट का टुकड़ा हो सकता है क्योंकि गिरता हुआ तारा या उल्कापिंड धरती के इतने पास नहीं आ सकता। कई जानकार इसे अंतरिक्ष का मलबा भी बता रहे हैं, फिलहाल इसको लेकर अभी सिर्फ चर्चाएं हो रही हैं। इसकी जांच भी जारी है।
Leave a Reply