कोटा (राजस्थान)। देवा गुर्जर के हत्याकांड के बाद अब कोटा जलने लगा है। आगजनी शुरु हो गई है और इस आगजनी के बाद अब भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस भी हरकत में आ गई है। भीड़ को काबू करने के लिए अफसरों से मिले निर्देश के बाद अब पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी हैं और भीड़ को तितर बितर किया है। अचानक पुलिस के गुस्से के बाद भीड़ भी बेकाबू हो गई और पलिस वालों पर फिर से पत्थर बरसाए हैं। कुछ पुलिसकर्मी भी घायल होने की बात सामने आ रही है। इस पूरे बवाल के बाद अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
देवा की हत्या के बाद अब परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया है। शव कोटा जिले के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ है। शव को उठाने से परिजनों ने यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि जब तक पुलिस सभी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करेगी शव नहीं उठाया जाएगा। उधर परिजनों के इस फैसले से अब पुलिस महकमे में खलबची मच गई है। दरअसल देवा गुर्जरए गुर्जर समाज में भी अच्छी पैंठ रखता था और अब समाज से जुड़े युवा और उसके अन्य परिचित अस्पताल मे जमा होने लगे हैं। दोपहर तक यहां बवाल कट सकता है।
कोटा, समेत आसपास के शहरों में छापेमारी जारी, शव मोर्चरी में
देवा की हत्या के बाद अब परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया है। शव कोटा जिले के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ है। शव को उठाने से परिजनों ने यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि जब तक पुलिस सभी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करेगी शव नहीं उठाया जाएगा। उधर परिजनों के इस फैसले से अब पुलिस महकमे में खलबची मच गई है। दरअसल देवा गुर्जर, गुर्जर समाज में भी अच्छी पैंठ रखता था और अब समाज से जुड़े युवा और उसके अन्य परिचित अस्पताल मे जमा होने लगे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही देवा गुर्जर को कोटा में दस लाख रुपए की रंगदारी देने की धमकी मिली थी। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने के बारे मंे भी कहा गया था।
Leave a Reply