शर्मनाक: मैच हारने के बाद खिलाड़ी ने जड़ दिया दूसरे प्लेयर को तमाचा

किसी भी खेल में हार जीत तो चलती रहती है। इस दौरान खिलाड़ी स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हैं और हारने के बाद भी हाथ मिलाकर जीतने वाली टीम या खिलाड़ी को बधाई देते हैं। लेकिन घाना में एक टेनिस टूर्नामेंट के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब एक खिलाड़ी ने मैच के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी को थप्पड़ मार दिया। यह घटना सोमवार को आईटीएफ जूनियर्स टूर्नामेंट के दौरान हुई और इसमें शामिल 15 वर्षीय खिलाड़ी माइकल कौमे ने मैच हारने के बाद घाना के खिलाड़ी राफेल नी अंकरा को जोरदार तमाचा जड़ दिया। आइए आपको दिखाते है इसका वीडियो…

वायरल वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर अपलोड किया है। इसमें कौमे मैच हारने के बाद नेट की तरफ जाते नजर आ रहे है। वह जितने वाले खिलाड़ी अंकरा से हाथ मिलाते है और आखिर में अपने प्रतिद्वंद्वी को थप्पड़ मार देता है। इसके बाद अंकरा चौंक जाता है और एक पल के लिए कौमे से बहस भी करते है। हालांकि, कौमे के इस कदम के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

इस मैच में बात की जाए तो घाना के खिलाड़ी अंकरा ने कौमे को (6-2, 6-7, 7-6) से मात दी थी। आईटीएफ जूनियर रैंकिंग में कौमे जहां 589वें स्थान पर हैं, वहीं अंकरा 1688वें स्थान पर हैं। अंकरा का सामना अब घाना के इश्माएल एनआई नॉर्टे डोवुओना से होगा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*