सहारनपुर। सब कुछ सामान्य ढंग से चल रहा था। दिल्ली रोड स्थित विकास भवन में सहारनपुर सांसद हाजी फजुर्रहमान की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही थी, अनुश्रवण समिति की बैठक चलरही थी। अचानक जिलाधिकारी को माेबाइल फाेन पर एक कॉल आई और कॉल कटते ही उन्हाेंने इस बैठक को बीच में ही रुकवा दिया।
यह देख सब हैरान रह गए। इस बैठक में कैराना सांसद प्रदीप चाैधरी के प्रतिनिधि के अलवा विधायक और जिला पंचायत सदस्य भी माैजूद थे। जिलाधिकारी आलाेक कुमार ने बताया कि आदर्श आंचार संहिता लग गई है जिस कारण मीटिंग आगे नहीं चल सकती। इस तरह जिला अनुश्रवण समिति की बैठक काे बीच में ही राेकना पड़ा।
आपकाे भी अब यह बात समझ आ गई हाेगी कि, जिलाधिकारी के फाेन पर आई यह कॉल चुनाव आयोग से थी। चुनाव आयाेग ने यूपी की सभी 11 सीटाें पर हाेने वाले उप चुनाव की शनिवार को घाेषणा कर दी थी। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हाे गई थी। आदर्श आचार संहिता में कोई भी नया विकास कार्य नहीं हो सकता और यही कारण रहा कि जिलाधिकारी के फोन कॉल कटते ही अनुश्रवण समिति की बैठक को भी बीच में ही समाप्त करा दिया।
इस तरह शनिवार काे हुई इसअनुश्रवण समिति की बैठक में एक चौथाई विकास कार्यों की ही समीक्षा पाई थी। यहां सांसद समेत विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी विकास कार्यों में खामियां गिनाई और कई योजनाओं को लेकर की गई शिकायतों के निस्तारण और जांच के निर्देश सांसद और जिलाधिकारी ने दिए।
Leave a Reply