सुदामा चौक पर दुकानदारों में लाठी-डंडा चलने से युवती घायल, मामला दर्ज

यूनिक समय, बरसाना। राधा रानी मंदिर मार्ग स्थित सुदामा चौक पर सोमवार को दो दुकानदारों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। लाठी-डंडे और पत्थरबाजी के दौरान 20 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के समय क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जो भय के कारण इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी।थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि घायल युवती के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

जानू गांव में नहर में डूबा किशोर, शव की तलाश जारी
यूनिक समय, बरसाना। थाना बरसाना क्षेत्र के गांव जानू में सोमवार को 16 वर्षीय अर्जुन पुत्र छोटेलाल नहर में डूब गया। किशोर खेलते समय नहर में गिरा और गहरे पानी में समा गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा पुलिस बल, पीएसी फ्लड टीम और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू कराई। समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका था। परिजन मौके पर रो-रोकर बेहाल हैं। गोवर्धन-राधाकुंड के गोताखोर लगातार खोजबीन कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*