यूनिक समय, बरसाना। राधा रानी मंदिर मार्ग स्थित सुदामा चौक पर सोमवार को दो दुकानदारों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। लाठी-डंडे और पत्थरबाजी के दौरान 20 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के समय क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जो भय के कारण इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी।थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि घायल युवती के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply