
सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है.उन्होंने सीधी कलेक्टर से बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच सीएम शिवराज ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बुलाया है। वो मंत्रालय में परिवहन मंत्री से हादसे के बारे में चर्चा करेंगे।
सीधी बस हादसे में मरने वालों की संख्या 32 तक जा पहुंची है। सभी यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इधर सीएम शिवराज सिंह ने सरकार की ओर से मुआवज़ा देने का ऐलान किया है। प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये का सरकार की ओर से मुआवज़ा दिया जाएगा।
Leave a Reply