तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, सुरक्षा पर उठे सवाल

तेजस्वी यादव

यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। बता दें की देर रात करीब 1:30 बजे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक उनके काफिले में घुस आया। यह हादसा उस समय हुआ जब तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना लौट रहे थे।

ट्रक, तेजस्वी यादव की गाड़ी से महज पांच फीट की दूरी पर आकर रुका, जिससे उनकी सुरक्षा में गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। इस घटना में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फरार ट्रक ड्राइवर को टोल गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

इस घटना के बाद तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि इतनी बड़ी चूक किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकती है और इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए। रोहिणी ने सवाल उठाया कि जब पूरा काफिला सुरक्षा घेरे में था तो ट्रक इतनी नजदीक कैसे पहुंच गया?

तेजस्वी यादव ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और सड़कों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है और हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*